Shimla: नालागढ़ में बन रहे एक मैगावाट ग्रीन हाईड्रोजन संयंत्र के निर्माण में तेजी लाए विभाग : सुक्खू
punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2024 - 05:02 PM (IST)
शिमला (राजेश): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला सोलन के नालागढ़ में निमार्णाधीन ग्रीन हाईड्रोजन संयंत्र के निर्माण मेें तेजी लाने के निर्देश जारी किए हैं। यह निर्देश मुख्यमंत्री ने सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वीरवार को ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ग्रीन हाईड्रोजन संयंत्र की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परियोजना के लिए निविदा शीघ्र आबंटित की जाए और वर्ष 2025 के अंत तक प्लांट के निर्माण कार्य को पूरा करने की समय सीमा निर्धारित की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश को 31 मार्च, 2026 तक हरित ऊर्जा राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। यह ग्रीन हाईड्रोजन प्लांट इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करने में मील पत्थर साबित होगा। बैठक में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार राम सुभग सिंह, सलाहकार अधोसंरचना अनिल कपिल, प्रधान सचिव देवेश कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, हिमाचल प्रदेश विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक हरिकेश मीणा, हिमाचल प्रदेश ऊर्जा निगम के निदेशक शिवम प्रताप सिंह अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here