ओमिक्रॉन से लडने के लिए कड़े कदम उठाए सरकार : सुधीर
punjabkesari.in Thursday, Dec 23, 2021 - 11:01 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने वैक्सीनेशन की धीमी प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा है कि प्रदेश ने अभी भी अधिकांश आबादी को दूसरा टीका नहीं लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कोरोना महामारी का दंश झेल रहा है, जबसे महामारी आई है लोगों के आय के साधन खत्म हो गए हैं। जिन परिवारों ने अपने परिवारजन खोए हैं उन्हें अभी तक उचित मुआवजा तक नहीं मिला है। सुधीर ने कहा कि अब कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने लोगों की चिंताएं और बढ़ा दी हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब प्रदेश सरकार ने दूसरी डोज ही कई लोगों को नहीं लगाई है तो बूस्टर डोज प्रदेश सरकार कब लगाएगी। सुधीर ने कहा कि जब प्रदेश के लोगों को दूसरी डोज नहीं लग पा रही है तो आमिक्रॉन से निपटने के लिए प्रदेश सरकार को अभी से पुख्ता इंतजाम कर लेने चाहिए। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन के मामले देश में भी आने के चलते प्रदेश सरकार को फ्रंट लाइन वारियर्स को शीघ्र बूस्टर डोस दे देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संक्रमण फैलने से पहले ही कड़े कदम समय रहते ना उठाए गए तो महामारी दोबारा फैल सकती है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

रक्षा सचिव ने तमिलनाडु में नौसेना के वायु स्टेशन का दौरा किया

दिल्ली में खुशनुमा सुबह के साथ दिन की शुरुआत, हल्की बारिश होने की संभावना

कोरोना वायरस: उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,11,711 हुई

केदारनाथ के गर्भगृह में प्रवेश पर लगी रोक हटाई गई, तीर्थयात्रियों की संख्या में गिरावट के चलते लिया फैसला