सरकार ने जारी की विधायक क्षेत्र विकास निधि की चौथी व अंतिम किस्त
punjabkesari.in Sunday, Jan 28, 2024 - 09:16 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए विधायक क्षेत्र विकास निधि योजना के अंतर्गत 34.29 करोड़ रुपए की चतुर्थ एवं अंतिम किस्त जारी कर दी है। इसमें 33.47 करोड़ रुपए विधायक क्षेत्र विकास निधि तथा 81.65 लाख रुपए मुख्यमंत्री ग्राम पथ योजना के लिए आबंटित किए गए हैं। विधायक क्षेत्र विकास निधि जारी होने के बाद अब भाजपा विधायकों ने सोमवार यानि 29 जनवरी को होने वाली विधायक प्राथमिकता की बैठक में भाग लेने का निर्णय लिया है। विपक्षी विधायकों ने विधायक क्षेत्र विकास निधि की अंतिम किस्त रोकने का आरोप लगाते हुए सरकार को चेतावनी दी थी कि यदि निधि जारी नहीं की गई तो वे विधायक प्राथमिकता की बैठक में भाग नहीं लेंगे। हालांकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विपक्ष के आरोपों को नकारते हुए साफ किया था कि सरकार ने विधायक क्षेत्र विकास निधि को नहीं रोका है। वार्षिक बजट 2024-25 के लिए विधायक प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए सोमवार को बैठक शुरू होगी। सोमवार को सुबह 10 बजे से ऊना, हमीरपुर व सिरमौर जिला के विधायकों की बैठक होगी। दोपहर बाद सोलन, चम्बा, बिलासपुर व लाहौल-स्पीति की बैठक होगी।
किस जिला को कितनी राशि जारी
विधायक क्षेत्र विकास निधि योजना के तहत प्रदेश सरकार ने जिला बिलासपुर को 2.05 करोड़ रुपए, चम्बा को 2.21, हमीरपुर को 2.56, कांगड़ा को 7.68, कुल्लू को 2.05, मंडी को 5.12, शिमला को 4.10 तथा सिरमौर, सोलन व ऊना जिला को 2.56-2.56 करोड़ रुपए की विधायक क्षेत्र विकास निधि जारी की है। इसी तरह मुख्यमंत्री ग्राम पथ योजना के तहत क्रमश: 0.5, 0.5, 0.6, 0.18, 0.5, 0.12, 0.10 तथा 0.6-0.6 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।
भाजपा विधायक दल के दबाव में जारी की निधि : रणधीर
भाजपा विधायक दल के सचिव रणधीर शर्मा ने कहा कि भाजपा विधायक दल के दबाव के चलते आखिर वर्तमान कांग्रेस सरकार ने विधायक क्षेत्र विकास निधि योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 की अंतिम किस्त जारी की है। यह निर्णय सरकार ने पूर्ण रूप से भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के दबाव में आकर लिया। सरकार द्वारा विधायक क्षेत्र विकास निधि की अंतिम किस्त जारी नहीं करने पर नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था तथा निर्णय लिया था कि यदि 28 जनवरी तक निधि जारी नहीं हुई तो पार्टी के 25 विधायक इस बैठक में भाग नहीं लेंगे। अब किस्त जारी होने के बाद पार्टी विधायक बैठक में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भाग लेंगे।
भाजपा विधायक दल की बैठक 29 जनवरी को
भाजपा विधायक दल की बैठक 29 जनवरी को शाम 7 बजे सर्किट हाऊस शिमला में होगी। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में विधानसभा के बजट सत्र को लेकर चर्चा कर सरकार को घेरने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए सत्तापक्ष के साथ-साथ विपक्ष के लिए यह सत्र महत्वपूर्ण है। विपक्षी दल भाजपा सत्र में सरकार द्वारा चुनावों में किए वायदों को पूरा नहीं करने को लेकर घेरने का पूरा प्रयास करेगी। इसमें कर्मचारियों को डीए नहीं जारी करने, महिलाओं को 1500 रुपए का वायदा पूरा नहीं करना प्रमुख रूप से शामिल है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here