क्वारंटाइन डैस्टीनेशन के जरिए पर्यटन को पटरी पर लाने की तैयारी में सरकार : जयराम

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 07:43 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश अब दुनिया और देशभर के कोविड प्रभावित लोगों को प्रदेश की शांत और सुंदर वादियों में सुकून से रहने का मौका दे सकता है। इसके लिए होटलों और रिजॉर्ट्स को चिन्हित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते प्रदेश के पर्यटन उद्योग को भारी नुक्सान हुआ है। सरकार क्वारंटाइन डैस्टीनेशन के जरिए पर्यटन को पटरी पर लाने की तैयारी कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों की मुश्किलें और जरूरतों को देखते हुए सरकार 1 जून से पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू करने जा रही है लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टैंसिंग का सख्ती से पालन करवाया जाएगा। वहीं स्कूल फीस को लेकर भी बड़ी राहत दी गई। अब स्कूल केवल ट्यूशन फीस ही ले पाएंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार हिमाचल के लोगों के लिए दरवाजे बंद नहीं करेगी लेकिन सरकार को उम्मीद है कि 31 मई तक सभी लोग अपने घर पहुंच जाएंगे। इसके बाद सीमाओं पर सख्ती बरती जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News