प्रदेश के बेरोजगार युवाओं से धोखा कर रही सरकार : विक्रमादित्य सिंह

punjabkesari.in Saturday, Sep 25, 2021 - 03:10 PM (IST)

शिमला (योगराज) : हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में जेई इलेक्ट्रिक पदों पर बाहरी राज्यों के युवाओं को नौकरी देने पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर प्रदेश के युवाओं के साथ धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। बिजली बोर्ड ने कुल 216 जेई इलेक्ट्रिक के पद निकाले थे जिसमें से 54 पदों पर बाहरी राज्यों को नौकरी दी गई है। कांग्रेस महासचिव और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भर्तियों पर सवाल उठाए हैं। शिमला में पत्रकार वार्ता कर कांग्रेस महासचिव विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा कर रही है। प्रदेश में लगभग साढ़े 12 लाख युवा बेरोजगार हैं और सरकार नौकरियां दूसरे राज्यों के लोगों को नौकरियां दे रही हैं।

बिजली बोर्ड में यूपी, बिहार, उत्तराखंड और दिल्ली के लोगों को जेई इलेक्ट्रिक के पद पर भर्ती किया गया है जो कि प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा है। इससे पहले भी सरकार ने सचिवालय में क्लर्क के पदों पर बाहरी राज्यों के युवाओं को नौकरी दी थी। कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है और आने वाले समय मे सरकार के खिलाफ इसको लेकर मोर्चा खोला जाएगा। वहीं विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे दिल्ली शीर्ष नेताओं से मिलने गए थे जंहा पर उन्होंने पार्टी की खामियों और संगठन की गतिविधियों को लेकर चर्चा की है। मंडी सीट पर टिकट नहीं मांगा गया है लेकिन अगर हाई कमान टिकट देता है तो उसका स्वागत है लेकिन अगर टिकट किसी और को दिया गया तो वे उसका भी स्वागत करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News

Recommended News