Kabaddi World Cup विजेता अजय ठाकुर को सरकार ने दी नौकरी, मिला यह Rank
punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2017 - 09:33 PM (IST)

शिमला: प्रदेश सरकार ने नामी कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर को डी.एस.पी. रैंक दे दिया है। इस बारे में गृह विभाग ने बुधवार को अधिसूचना जारी की है। उन्हें नियुक्ति पत्र जारी किया गया है लेकिन इसके लिए अजय को अपनी सहमति देनी होगी। सहमति न देने की सूरत में नियुक्ति पत्र रद्द माना जाएगा। हां की तो उन्हें पुलिस महानिदेशक के पास रिपोर्ट करना होगा। कबड्डी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के नंबर वन रेडर के तौर पर यह युवा अपना जौहर दिखा चुका है। इससे पहले मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने उन्हें नौकरी देने का ऐलान किया था।
राज्य परशुराम अवार्ड न मिलने का मलाल
अजय ठाकुर हिमाचल प्रदेश के दभोटा नालागढ़ से संबंध रखते हैं। उनका खिलाड़ी के तौर पर शानदार रिकार्ड रहा है। इससे पूर्व वह एशियन गेम-2014 में भी भारत के लिए गोल्ड मैडल जीत चुके हैं। उन्होंने 2007 और 2013 में एशियन इंडोर एंड मार्शल आटर््स गेम के तहत कबड्डी में गोल्ड मैडल जीता था। कबड्डी विश्व कप में उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामैंट से नवाजा गया था। कबड्डी विश्व कप में देश व हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करने पर उनको राज्य परशुराम अवार्ड से भी सम्मानित करने की बात कही जा रही थी लेकिन अभी तक सरकार ने इस बारे अंतिम निर्णय नहीं लिया है। अजय ठाकुर को भी उक्त अवार्ड न मिलने का मलाल है।