Mandi: जोगिंद्रनगर के सपूत रमेश चंद ने बढ़ाया हिमाचल का मान, लैफ्टिनैंट कर्नल के पद पर हुए पदोन्नत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 06:48 PM (IST)

जोगिंद्रनगर (लक्की): हिमाचल प्रदेश के अधिकारी देशभर में अपनी काबिलियत के लिए पहचाने जाते हैं और इस कड़ी में अब जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भड़याडा के छोटे से गांव खलेही के निवासी रमेश चंद का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने लैफ्टिनैंट कर्नल के प्रतिष्ठित पद पर पदोन्नत होकर न केवल अपने गांव, जिले का, बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।

रमेश चंद ने वर्ष 1994 में असम राइफल्स में बतौर क्लर्क अपनी सेवाएं शुरू की थीं। तब से लेकर आज तक उन्होंने अपने कठिन परिश्रम, अनुशासन और अटूट समर्पण के बल पर सैकेंड इन कमांड के महत्वपूर्ण पद तक का शानदार सफर तय किया है। उनकी यह उपलब्धि दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत का एक बेहतरीन उदाहरण है।
PunjabKesari

यह गौरवशाली क्षण 1 जुलाई राजभवन, ईटानगर में आया, जहां अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लैफ्टिनैंट जनरल केटी परनाइक (सेवानिवृत्त) ने एक गरिमामय समारोह में उन्हें लैफ्टिनैंट कर्नल के रैंक पर पदोन्नत किया। इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारी और रमेश चंद की धर्मपत्नी गीता सिंह भी उपस्थित थीं, जिन्होंने इस पल को और भी खास बना दिया। वर्तमान में रमेश चंद राज्यपाल के एडीसी के पद पर कार्यरत हैं।

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा ने रमेश चंद को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ रमेश चंद की व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि हम सभी हिमाचलवासियों के लिए गर्व का विषय है। विधायक ने यह भी कहा कि रमेश चंद की यह सफलता क्षेत्र सहित प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा स्रोत है, जो यह साबित करती है कि संघर्ष और मेहनत से कोई भी मंजिल दूर नहीं। रमेश चंद ने यह दिखा दिया है कि दृढ़ इच्छाशक्ति और अथक प्रयास से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News