सरकार ने एक साल बढ़ाया शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन सोनी का कार्यकाल

punjabkesari.in Thursday, Dec 23, 2021 - 05:59 PM (IST)

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुरेश कुमार सोनी का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। डॉ सोनी अब 28 दिसंबर 2022 तक इस पद पर बने रहेंगे। डॉ सुरेश कुमार सोनी का कार्यकाल 29 दिसंबर को खत्म हो रहा था। इस संबंध में सरकार की ओर से अधिसूचना भी जारी की गई है। अब उन्हें इस पद पर एक साल और कार्य करने का अवसर दिया गया है। डॉ सुरेश सोनी को 28 दिसंबर 2018 में को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का चैयरमेन नियुक्त किया था। डॉ. सोनी बिलासपुर जिले के घुमारवीं उपमंडल की कोठी पंचायत के टिक्कर गाव के रहने वाले हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News