युवाओं को नशे से दूर रखने में खेल गतिविधियां महत्वपूर्ण: शिक्षा मंत्री

punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 09:37 AM (IST)

शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर जुब्बल क्षेत्र के अंतर्गत कुड्डू पंचायत के सीमावर्ती गाँव सालना में मौजूद रहे जहाँ पर उन्होंने तीसरे राज कुमार मेमोरियल कब्बडी प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के समापन समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर रोहित ठाकुर ने सालना गाँव के युवाओं एवं ग्रामीणों को इस आयोजन हेतू शुभकामनायें दी और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देने की बात कही। साथ ही उन्होंने फाइनल मुकाबले की दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मैदान पर जाकर मुलाक़ात की और बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनायें दीं। फाइनल मुकाबला मचोती और नालागढ़ की टीमों के बीच खेला गया जिसमें नालागढ़ की टीम विजय रही। 

उन्होंने बताया कि कबड्डी, वॉलीबॉल, और खो-खो जैसे खेल हमारे पहाड़ी क्षेत्र के पारम्परिक खेल है और वर्तमान समय में जहाँ युवा नशे के दलदल में फँसता जा रहा है, ऐसे नाजुक समय में इस तरह के खेल आयोजन एक महत्वपूर्ण और ज़रूरी प्रक्रिया हो जाती है। खेलों से जहाँ एक ओर युवाओं के स्वास्थ्य सुदृढ़ होता है वहीँ एक स्वस्थ प्रतियोगिता भी निर्मित होती है जिससे कि युवाओं की ऊर्जा सकारात्मक दिशा की ओर अग्रसर होती है। 

जुब्बल कोटखाई विस क्षेत्र में 124 सड़कों की हुई पासिंग 

रोहित ठाकुर ने बताया कि कुड्डू पंचायत उत्तराखंड के साथ लगती सीमावर्ती पंचायत है और विकास के दृष्टिकोण से और कांग्रेस पार्टी के एक मजबूत गढ़ के मद्देनज़र इस क्षेत्र में उनकी विशेष रूचि रहती है। वर्तमान सरकार में उनके शिक्षा मंत्री रहते हुए पिछले लगभग अढ़ाई वर्षों में पूरे विधानसभा क्षेत्र में 124 सड़कों की पासिंग हुई है जिसमें कुड्डू पंचायत में 4 सड़कों की पासिंग हुई है और सालाना गाँव की सड़क भी इसमें शामिल है। इस क्षेत्र में लगभग 4 करोड़ रूपये से सड़कों के निर्माण का कार्य निरंतर जारी है। इसके साथ ही नढाल गाँव, जो इस पंचायत का दूर दराज़ स्थित गाँव है, वहां की सड़क का कार्य भी प्रगति पर है और 15 अगस्त 2025 से पूर्व इस कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा। इसके अतिरिक्त, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाडी रावत के भवन निर्माण का कार्य भी प्रगति पर है और अति शीघ्र इसे जनता को समर्पित किया जायेगा।

शिक्षा मंत्री ने महासू देवता के मंदिर में नवाया शीश 

इस बीच शिक्षा मंत्री राज्य विद्युत बोर्ड कॉलोनी चौँरी भी गए जहाँ उन्होंने महासू देवता के मंदिर में शीश नवाया और स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित किया। शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार प्रदेश के विकास हेतू प्रतिबद्ध है और विशेषकर जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में सर्वागीण विकास सुनिश्चित हुआ है। जहां एक ओर सड़कों के निर्माण में जुब्बल नावर कोटखाई पूरे हिमाचल में शीर्ष पर है वहीं गुणवतायुक्त शिक्षा प्रदान करने के उदेश्य को सरकार ने अपना मुख्य ध्येय बनाया है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में भी बहुत से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है जिसमे कि हज़ारों की संख्या में विभिन्न श्रेणीयों के शिक्षकों के पदों को भरा गया है और आने वाले समय में भी एनटीटी और वोकेशनल टीचर के पदों को भी शीघ्र भरा जायेगा और यह प्रक्रिया प्रगति पर है। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने महिला मंडल को 20 हजार रुपए देने की भी घोषणा की। 

सरस्वती नगर महाविद्यालय में चल रहे करोड़ों रुपए के विकास कार्य

इससे पूर्व शिक्षा मंत्री ने लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय सरस्वती नगर में महाविद्यालय प्रशासन और प्रशासनिक अधिकारियों से मन्त्रणा की। उन्होंने बताया कि सरस्वती नगर महाविद्यालय इस क्षेत्र का एक प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान है और इस संस्थान में विभिन्न विकास कार्य प्रगति पर है जिसमें कि मुख्यतः 80 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन पार्किंग और बहुदेश्य भवन, 8 करोड़ 70 लाख की लागत से बनने वाला सभागार और बहुदेश्य भवन और 1 करोड़ की राशि से समतल होने वाले खेल मैदान का कार्य प्रगति पर है। शिक्षा मंत्री ने इन सभी कार्यों से जुड़े अधिकारियों को कार्य में गति लाने और समयावधि में कार्य को पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि बहुत जल्दी इस संस्थान में 8 करोड़ 70 लाख रूपये की लागत से इंडोर स्टेडियम और 2 करोड़ से अधिक लागत से बीबीए ब्लॉक के भवन का निर्माण शीघ्र आरम्भ कर दिया जायेगा जिससे कि शिक्षा का आधारभूत ढांचा सुदृढ़ होगा। शिक्षा मंत्री ने इस आयोजन पर स्थानीय युवक मण्डल को 50000 रूपये देने की भी घोषणा की।

यह भी रहे उपस्थित

इस अवसर पर ज़िला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, निदेशक हिमफेड भीम सिंह झौटा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जुब्बल कोटखाई दीपक कालटा, पूर्व ज़िला परिषद सदस्य मोतीलाल सिथता, स्थानीय पंचायत और साथ लगती पंचायतों के जन प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News