Himachal: सरकार ने घटाया 28 सीनियर सैकेंडरी व हाई स्कूलों का दर्जा, जानें अब तक राज्य में कितने संस्थान हुए बंद और मर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 06:33 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): प्रदेश सरकार ने राज्य के 28 सीनियर सैकेंडरी व हाई स्कूलों का दर्जा घटा दिया है। यानि इन स्कूलों को डाऊनग्रेड किया है। स्कूलों में 5 से कम विद्यार्थी होने के कारण सरकार ने यह निर्णय लिया है। इसमें 12 गवर्नमैंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल और 16 हाई स्कूल हैं। इस दौरान सीनियर सैकेंडरी स्कूलों को हाई और हाई स्कूलों का दर्जा घटाकर इन्हें मिडल स्कूल किया गया है।
12 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में कक्षा 11वीं व 12वीं में 5 से कम विद्यार्थी थे। सितम्बर महीने तक हुए दाखिलों के आधार पर छात्रों की संख्या का यह रिकॉर्ड लिया गया है। इसी तरह जिन हाई स्कूलों का दर्जा घटाया गया है, उनमें भी कक्षा 9वीं व 10वीं में 5 से कम विद्यार्थी थे। जिन स्कूलों का दर्जा घटाया गया है, उनमें सबसे ज्यादा 22 स्कूल शिमला जिले के हैं। विशेष सचिव शिक्षा शुभकरण सिंह की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार इन स्कूलों के स्टाफ, कार्यालय रिकॉर्ड, सामग्री, स्वीकृत पदों, भूमि व भवनों आदि के स्थानांतरण से संबंधित दिशा-निर्देश अलग से जारी किए जाएंगे, साथ ही इन स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को निकटवर्ती या उनकी पसंद के विद्यालयों में स्थानांतरित किया जाएगा। गौर हो कि अढ़ाई वर्ष में राज्य सरकार ने राज्य में 1300 से ज्यादा संस्थान बंद और मर्ज किए हैं।
इन स्कूलों का घटाया दर्जा
इसमें कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और शिमला जिलाें के स्कूल शामिल हैं। गवर्नमैंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल भौरा जिला कांगड़ा, सीनियर सैकेंडरी स्कूल चंबी जिला मंडी, सिरमौर जिला का बरवास स्कूल, शिमला जिला के कोटगढ़, जुब्बड़, दम्याना, बोसारी, रत्नाडी, बरवास, कड़ीवां, झीना, भरेच व बाघल स्कूल का दर्जा घटाया है। इसी के साथ कांगड़ा जिला का हाई स्कूल घराणा, मंडी जिला का त्रेसवन, सिरमौर जिला का मल्होटी स्कूल, शिमला जिला के लिंगजार, चनोग, मुनीश, ब्राल, अलावांग, कुहाल, कंडा, जराशी, जनाहन, गैहा, कचैरी, नागन व गाहन स्कूल इसमें शामिल हैं।

