स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों, विशिष्ट व्यक्तियों और समाज सुधारकों के नाम से जाने जाएंगे ये 10 स्कूल
punjabkesari.in Friday, Mar 08, 2024 - 12:07 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश सरकार ने राज्य के 10 स्कूलों के नाम स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों, विशिष्ट व्यक्तियों और समाज सुधारकों के नाम पर किए हैं। इस दौरान कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, शिमला व सिरमौर के स्कूल के नाम बदले हैं। इस संबंध में वीरवार को उच्च शिक्षा निदेशक की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
इसके तहत शिमला जिला के वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल (छात्र) जुब्बल का नाम पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ठाकुर रामलाल के नाम पर किया गया है। इसके साथ ही शिमला के बायचड़ी स्कूल का नाम शहीद वेद प्रकाश के नाम पर, कांगड़ा जिला के गग्गल स्कूल नाम स्वतंत्रता सेनानी चौधरी ताराचंद के नाम, सिरमौर जिला के वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नारग का नाम पंडित दुर्गा दत्त के नाम पर, कांगड़ा जिला के दाढ़ स्कूल का नाम मेजर सोमनाथ शर्मा के नाम, इसी जिला के हाई स्कूल हलेड का नाम शहीद अनिल चौहान के नाम पर किया है।
इसी तरह मंडी जिला के टिकरू स्कूल का नाम शहीद प्रताप सिंह के नाम पर, हमीरपुर जिला के बरारा हाई स्कूल का नाम शहीद कृष्ण कुमार के नाम पर, इसी जिला के वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल हमीरपुर (छात्र) का नाम शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा और कांगड़ा जिला के परौर स्कूल का नाम शहीद सुरेंद्र सिंह के नाम पर किया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here