15 साल की उम्र में करा दी शादी, नाबालिग अब है आठ माह की गर्भवती
punjabkesari.in Saturday, Aug 28, 2021 - 11:47 AM (IST)

मंडी : हिमाचल में बाल विवाह का एक मामला सामने आया है। मामला चाइल्ड हेल्प लाइन के संज्ञान में आया तो उन्होंने नाबालिग को रेस्क्यू किया है। वहीं बाल विवाह का प्रकरण दर्ज करने के लिए पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक मंडी के गोहर उपमंडल में एक नाबालिग की 15 वर्ष की उम्र में ही शादी करवा दी। गत वर्ष हुई शादी के बाद अब यह नाबालिग 8 महीने की गर्भवती हो चुकी है और अब इसकी उम्र 16 वर्ष बताई जा रही है। मामला जिला के गोहर उपमंडल का है।
चाइल्ड लाइन की टीम को जैसे ही इस बच्ची के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने इस बच्ची को तुरंत ही रेस्क्यू कर दिया। शुक्रवार को इसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया जहां पर परिजनों द्वारा शपथ पत्र दायर करने के बाद बच्ची को माता-पिता के हवाले कर दिया गया है। वहीं परिजनों को हिदायत दी गई है कि जब तक बच्ची 18 वर्ष की नहीं हो जाती तब तक उसकी देखभाल खुद परिजन करें और उसे कहीं और न भेजें। वहीं बाल विवाह का मामला दर्ज करने के लिए केस जिला पुलिस को भेज दिया गया है। बाल कल्याण समिति जिला मंडी के चेयरमैन दुनी चंद ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि नाबालिग को परिजनों के हवाले कर दिया गया है और आगामी कार्रवाई अम्ल में लाई जा रही है।