Watch Video : तैरने के शौकीनों के लिए खुशखबरी, 15 लाख में सुधरेगा ऊना का ये Swimming Pool

punjabkesari.in Wednesday, Jan 24, 2018 - 07:46 PM (IST)

ऊना (अमित): तैरने के शौकीनों के लिए खुशखबरी है। ऊना के स्विमिंग पूल में अब जल्द ही लोग अठखेलियां करते दिखाई देंगे। पिछले लंबे समय से बंद पड़े पूल को खेल विभाग द्वारा फिर से शुरू करने के लिए 15 लाख रुपए जारी कर दिए गए हैं। जिसमें से 11 लाख रुपए से दो पूलों को तैयार किया जाएगा जबकि चार लाख की लागत से बाथरूम तैयार किए जाएंगे। 
PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि ऊना के लोगों को तैराकी के गुर सिखाने और गर्मी से राहत दिलाने के लिए वर्ष 2005 में 1 करोड़ 39 लाख रुपए की लागत से इंदिरा स्टेडियम में एक स्विमिंग पूल तैयार किया गया था। लेकिन तैयार होने के बाद से ही ये ज्यादातर समय बंद ही रहा। इसके बंद होने कारण न सिर्फ खिलाड़ियों बल्कि स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब ऊना के लोगों की चिरलंबित मांग पूरी होने वाली है। खेल विभाग का दावा है कि जल्द ही स्वीमिंग पूल को शुरू करके जनता को समर्पित किया जाएगा। जिला खेल अधिकारी ने कहा कि विभाग द्वारा कोशिश की जाएगी कि इस तरणताल (पूल) को पूरा साल चलाया जा सके। 
PunjabKesari

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News