ऊना के झलेड़ा, ईसपुर और बड़ोह में 3 ट्रक चोरी

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2024 - 04:23 PM (IST)

ऊना (विशाल): पिछले लगभग 4 दिनों में जिले में अलग-अलग जगहों से 3 ट्रक चोरी हो गए हैं। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। चोरों ने झलेड़ा, ईसपुर और बड़ोह में ट्रक चोरी किए हैं। पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए दिनेश कुमार निवासी झलेड़ा ने अपनी शिकायत में दर्ज करवाया कि 17 मई की रात को इसने अपना ट्रक झलेड़ा में मैकेनिक की दुकान के पास खड़ा किया था जिसे कोई चुरा कर ले गया है।

हरोली थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए जीवन ज्योति निवासी पंडोगा ने कहा कि 17 मई की रात को इसने अपना ट्रक ईसपुर में पैट्रोल पम्प के करीब ढाबा के पास खड़ा किया था जिसे कोई चुरा कर ले गया है, वहीं गगरेट थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए रणधीर सिंह निवासी बड़ोह ने कहा कि 15 मई की रात को उसने अपना ट्रक बड़ोह में सड़क के किनारे खड़ा किया था जिसे कोई व्यक्ति चुरा कर ले गया है। एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में तीनों शिकायतों पर मामले दर्ज कर लिए हैं और ट्रकों सहित आरोपियों की तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News