Kangra: गोकुल बुटेल ने पपरोला में किया 4डी/5डी अल्ट्रासाऊंड सैंटर का शुभारंभ, निवेशकों के लिए कही बड़ी बात
punjabkesari.in Friday, Jan 02, 2026 - 08:07 PM (IST)
पालमपुर (गौरव): मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार, नवाचार, डिजिटल टैक्नोलॉजी एवं गवर्नेंस गोकुल बुटेल ने शुक्रवार को पपरोला में एएनएच 4डी/5डी अल्ट्रासाऊंड सैंटर का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर मीडिया से बातचीत में गोकुल बुटेल ने प्रदेश की स्वास्थ्य प्रणाली में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है और इस दिशा में निजी संस्थानों की भूमिका सराहनीय है। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भारी संख्या को देखते हुए निजी संस्थान उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प प्रदान करते हैं जो अपनी सुविधा के अनुसार शीघ्र उपचार चाहते हैं।
गोकुल बुटेल ने विश्वास जताया कि इस नए केंद्र में उपलब्ध 4डी और 5डी अल्ट्रासाऊंड की अत्याधुनिक तकनीक से बैजनाथ और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को काफी लाभ होगा। उन्हाेंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य में निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए एक विशेष नीति पर कार्य कर रही है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मानकों को पूरा करने वाले निजी स्वास्थ्य संस्थानों की आवेदन प्रक्रिया को सुगम बनाने में हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाए। उन्होंने बल दिया कि प्रक्रियाओं में सरलता आने से स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा, जिसका सीधा लाभ आम जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के रूप में मिलेगा।
गाेकुल बुटेल ने अल्ट्रासाऊंड सैंटर के शुभारंभ अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. साहिल अरोड़ा, डॉ. प्रियंका अरोड़ा, डॉ. तरसेम अरोड़ा और उनकी पूरी टीम को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए बधाई दी। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पालमपुर में सफल संचालन के बाद यह संस्थान की तीसरी शाखा है, जो स्थानीय जनता को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी। इस अवसर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक करोल, एसडीएम बैजनाथ संकल्प गौतम, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रविंद्र बिट्टू, नगर परिषद पपरोला पार्षद अनिता कुमारी और राजेश कलोडी सहित क्षेत्र के अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

