Mandi: करवाचौथ पर घर आ रहे सैनिक की हादसे में मौत

punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 09:06 PM (IST)

गोहर (ख्यालीराम): ग्राम पंचायत खारसी के सैनिक की कार हादसे में मौत हो गई है, जिससे पूरा क्षेत्र गमगीन है। जानकारी के अनुसार ढमेश्वर दत्त (26) छुट्टी लेकर करवाचौथ पर्व के चलते घर आ रहा था कि शनिवार सायं श्री चमकौर साहिब रूपनगर लुधियाना रोड पर सामने से आ रही एक गाड़ी से हुई टक्कर में उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ढमेश्वर अपने 2 अन्य साथियों के साथ कार में आ रहा था, जिसमें से एक और की मौत हो गई जबकि एक घायल है। ढमेश्वर दत्त पुत्र राम सिंह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था जोकि अपने पीछे पत्नी, 3 साल का बेटा और 8 माह की बेटी छोड़ गया है। एसडीएम गोहर बचित्र सिंह ठाकुर ने कहा कि आज सोमवार को सैनिक का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News