मुख्यमंत्री की मेहनत से 85 हजार करोड़ के निवेश का लक्ष्य हासिल करेगी सरकार

punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2019 - 03:49 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंत्रियों और अधिकारियों की टीम के प्रदेश में औद्योगिक निवेश के लिए लगातार मेहनत की। इसका ही परिणाम है कि सरकार ग्लोबल इन्वैस्टर मीट में निवेश के लिए निर्धारित किए गए 85 हजार करोड़ के लक्ष्य को हासिल करने जा रही है। मुख्यमंत्री ने एक वर्ष पूर्व से इन्वैस्टर मीट की तैयारी शुरू कर दी थी। निवेश का लक्ष्य निर्धारित करने के बाद से ही मुख्यमंत्री लगातार देश-विदेश की यात्राएं कर निवेशकों को आमंत्रित करने में जुटे रहे हैं।

सरकार की मेहनत का ही परिणाम सामने है कि मनाली और शिमला में आयोजित मिनी इन्वैस्टर मीट में ही करोड़ों के एम.ओ.यू. साइन हो चुके हैं। अब 7 और 8 नवम्बर को धर्मशाला में आयोजित ग्लोबल इन्वैस्टर मीट में सरकार औद्योगिक निवेश का लक्ष्य हासिल कर लेगी। मुख्यमंत्री के अनुसार सरकार ने उद्योगपतियों को आकॢषत करने और हिमाचल में निवेश करने के लिए नई औद्योगिक पॉलिसी बनाई है जिसमें उद्योगपतियों को हर सुविधा और कई प्रकार के टैक्स में छूट प्रदान की गई है। इसका ही परिणाम है कि आज प्रदेश में देश के बड़े औद्योगिक घराने निवेश के लिए आ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News