12वीं के परीक्षा परिणाम में कोमल ने प्रदेशभर में हासिल किया 8वां स्थान

punjabkesari.in Monday, Apr 29, 2024 - 05:22 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही कुल्लू जिला में खुशी की लहर है तो वहीं लगघाटी के डुघीलग स्कूल की छात्रा कोमल ने प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त कर स्कूल के साथ-साथ घाटी का नाम भी रोशन किया। स्कूल में खुशी का माहौल है और प्रधानाचार्या सुनीता शर्मा सहित स्टाफ भी गद्गद् है। कोमल ने 500 में से 483 अंक प्राप्त किए हैं, वहीं कोमल ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों व माता-पिता को दिया है। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में एक अच्छी अध्यापिका बनकर एक अच्छे समाज का निर्माण करना चाहती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News