चक दे इंडिया कबड्डी लीग में छाईं हरियाणा की लड़कियां

punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 02:57 PM (IST)

कांगड़ा: भारतीय खेल विकास बोर्ड चक दे इंडिया कबड्डी लीग में लड़कियों का सैमीफाइनल तथा फाइनल मैच नगर परिषद मैदान कांगड़ा में खेला गया, जिसमें बतौर मुख्यातिथि शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने शिरकत की। सैमीफाइनल लड़कियों का कबड्डी मैच 4 टीमों में हुआ, जिसमें प्रथम मैच महाराष्ट्र तथा हरियाणा के मध्य खेला गया जिसमें महाराष्ट्र को 42 अंक मिले जबकि हरियाणा ने 73 अंक लेकर फाइनल में प्रवेश किया तथा दूसरा मैच हिमाचल टाइगर टीम तथा गोरखपुर के बीच खेला गया, जिसमें हिमाचल टाइगर टीम ने 29 अंक लिए तथा गोरखपुर ने 43 अंक हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। अंत में फाइनल मैच हरियाणा की टीम तथा गोरखपुर की टीम के बीच खेला गया, जिसमें हरियाणा की टीम विजेता रही। मुख्यातिथि ने विजेता टीम को 1 लाख 21 हजार, दूसरे स्थान पर रही टीम को 71 हजार तथा तीसरे स्थान पर रही महाराष्ट्र की टीम को 31 हजार रुपए देकर नवाजा।


उच्च स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं को बढ़ावा दे रही सरकार
 इससे पहले शहरी विकास मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में उच्च स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन को बढ़ावा दे रही है ताकि उभरते हुए खिलाडिय़ों की प्रतिभा को निखारा जा सके। इस मौके पर भारतीय खेल विकास बोर्ड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं भाजपा कांगड़ा जिला अध्यक्ष संजय चौधरी, उपमंडलाधिकारी कांगड़ा शशि पाल नेगी व डी.एस.पी. पूर्ण चंद सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। इस अवसर पर सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News