चिट्टा तस्करी की मास्टरमाइंड निकली युवती, पुलिस ने किराए के कमरे से किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2020 - 10:53 PM (IST)

सुंदरनगर (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल में 9.87 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार 2 युवकों के बाद नशा तस्करी की मास्टरमाइंड युवती को पुलिस ने स्लाबकोट क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। मास्टरमाइंड की पहचान जिला शिमला के रामपुर की झाकड़ी निवासी पूजा (अस्मिता नेगी) पुत्री रवि नेगी के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि 24 जनवरी को मंडी पुलिस की एसआईयू टीम ने सुंदरनगर के पॉलीटैक्नीक कॉलेज के निकट स्लाबकोट में सुंदरनगर के अप्पर बैहली निवासी दीपक (29) और सुंदरनगर के मलोह निवासी राकेश ठाकुर (28) को 9.87 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा था जोकि रिमांड पर चल रहे हैं।

पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। डीएसपी गुरबचन सिंह ने मामले की पुष्टि करते कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News