नाले में मिला लापता व्यक्ति का शव

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 04:47 PM (IST)

घुमारवीं (कुलवंत): पुलिस थाना घुमारवीं के अंतर्गत आने वाले गांव रछेड़ा के समीपवर्ती जंगल में नाले में एक शव मिला। मृतक की पहचान पवन (35) पुत्र राम लाल निवासी गांव रछेड़ा डाकघर लोहारवीं तहसील घुमारवीं के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार पवन कुमार 21 मार्च से घर से लापता था। इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना घुमारवीं में दर्ज करवाई गई थी। मृतक के भाई ने जंगल की तरफ  काफ ी संख्या में उड़ रहे पक्षियों को देखा। उसे लगा कि जंगल के समीप कोई जानवर इत्यादि मरा होगा। वह जंगल की तरफ  गया तो देखा कि नाले में एक शव पड़ा है। इसकी सूचना पुलिस थाना घुमारवीं को दी गई। घुमारवीं पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला। मृतक की जेब से मिले मोबाइल तथा उसके कपड़ों को देखकर उसके परिजनों ने उसकी पहचान कर ली है। डी.एस.पी. घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव काफ ी सड़-गल गया है। इसका पोस्टमार्टम आई.जी.एम.सी. शिमला में करवाया जाएगा। मृतक की पहचान कर ली गई है। पुलिस हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News