आरोपी को पकडऩे गए पुलिसकर्मी की यूनिफॉर्म के तोड़े बटन

punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2023 - 10:37 PM (IST)

घुमारवीं (कुलवंत): घुमारवीं पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर आरोपित व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। मामला दर्ज होने के बाद घुमारवीं पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी ने एक पुलिसकर्मी की यूनिफॉर्म के बटन तोड़ डाले। ड्यूटी में बाधा डालने के अपराध में आरोपी के खिलाफ एक और आपराधिक मामला दर्ज किया गया। महिला का आरोप है कि वह आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका पद पर कार्यरत है। गांव के एक व्यक्ति ने अपने मकान के कमरे आंगनबाड़ी केंद्र को दे रखे हैं। मामले का आरोपी पड़ोस की एक महिला के घर आया हुआ था। आंगनबाड़ी केंद्र की वीडियो बनाकर फेसबुक पर डाल दी गई। पीड़िता का कहना है कि जब उक्त महिला से इस बारे में पूछने लगी तो आरोपी गाली-गलौज करने लग पड़ा।

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने अश्लील हरकतें कीं तथा उक्त महिला की बेटी की इज्जत लूटने की बात कहने लगा। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी अपने मकान की तरफ से पत्थर फैंकने लगा। इतने में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की एक टीम आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए मौके पर पहुंची। आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए दरवाजे को कस कर पकड़ लिया। पुलिस आरोपी को लोगों की सहायता से पुलिस थाना ले चली। इसी दौरान आरोपी ने एक पुलिस वाले को कॉलर से पकड़ लिया तथा उसकी कमीज के बटन तोड़ दिए। इतना ही नहीं, आरोपी ने पुलिस वाले को चोट पहुंचाने की नीयत से उसके मुंह के अंदर हाथ डाल दिया। पुलिस कर्मी का मैडीकल करवाया गया है। डी.एस.पी. घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि की है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News