Sirmour: 13 साल की विभूति ने अपनी गुलक तोड़कर इलाज के लिए दिए 11,000 रुपए

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 01:28 PM (IST)

पांवटा साहिब (कपिल): उपमंडल के भूपपुर गांव के शौकत अली ने हाल ही में एक सड़क हादसे में अपनी टांग खो दी है। उसके इलाज के लिए अब समाज के कई लोग आगे आ रहे हैं। हादसे के बाद से शौकत अली और उसकी पत्नी मानसिक और आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहे हैं। इस शृंखला में सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप चौहान की बेटी 13 साल की विभूति चौहान ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी गुलक तोड़कर 11,000 रुपए शौकत अली के इलाज के लिए दिए। प्रदीप चौहान ने बताया कि शौकत अली के उपचार के लिए बड़ी धनराशि की जरूरत है। उन्होंने दोबारा क्षेत्र की जनता से अपील की कि शौकत अली के इलाज में जितना हो सके सहयोग करें, ताकि वह जल्द सामान्य जीवन जी सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News