Solan: ज्वैलरी चोरी मामले का आरोपी चंडीगढ़ से गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 01:09 PM (IST)

सोलन (अमित): कसौली थाना के तहत चोरी के एक मामले  में पुलिस ने आरोपी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार कसौली पुलिस के तहत गांव जमली में चोरी की यह घटना घटी थी। इस मामले को लेकर एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि जमली में उनके 2 घर हैं। 23 नवम्बर को वह एक घर में ताला लगाकर दूसरे घर में गई थी। 24 नवम्बर को सुबह वापस आई तो  देखा कि घर के मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। 

अन्दर कमरे में जाकर देखा तो अलमारी के कुंडे टूटे हुए थे तथा अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। चोरी हुई ज्वैलरी की कीमत लगभग 90,000 रुपए आंकी गई। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। इस मामले में आरोपी हितेश कुमार निवासी गांव निचली जमाली को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया। मामले की जांच चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News