इस गांव में 10 दिनों से बूंद-बूंद पानी को तरसे लोग, कैसे मिटेगी प्यास?

punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2016 - 03:20 PM (IST)

सिहुंता (चंबा): चंबा जिले का ये गांव पानी की बूंद-बूंद को तरस रहा है। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग उपमंडल सिहुंता के तहत आने वाले समोट पंचायत के घरोटी गांव में पेयजल समस्या ने गंभीर रूप धारण कर लिया है। विभाग द्वारा उचित कार्रवाई अमल में नहीं लाने के चलते लोगों को पेयजल के लिए भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग उपमंडल सिहुंता के अधीन टुंडी अनुभाग के अंतर्गत आने वाले घरोटी गांव में पिछले 10 दिनों से पेयजल समस्या व्याप्त है, जिसमें करीब 70 घरों में लगातार पेजयल की समस्या पेश आ रही है। 


घरोटी निवासी रवि, विनय, कपिल, रजित, नीरज, अजय, साहिल, आशीष, कमलजीत सिंह व अंश आदि ने बताया कि पिछले लंबे समय से पेयजल की सप्लाई की समस्या पेश आने पर कई बार विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों को अवगत भी करवाया गया है परंतु विभाग द्वारा समस्या का स्थायी निदान नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी पानी की समस्या को लेकर गत वर्ष विभाग के अधिकारियों का घेराव किया गया था तब कुछ समय के लिए समस्या का हल हुआ था परंतु पिछले 10 दिनों से विभाग पानी की सप्लाई नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि पानी घरोटी के समोट बाजार के साथ एक सार्वजनिक नल है वहां से लोगों को मजबूरन पानी लाना पड़ रहा है। पानी नहीं होने के कारण लोगों को शौचालय आदि का उपयोग करने में भी दिक्कत हो रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News