हिमाचल की सीमा पर स्थित उद्योग से लीक हुई गैस, 4 कर्मचारी बेहोश

punjabkesari.in Friday, Oct 23, 2020 - 09:23 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): हिमाचल प्रदेश की सीमा पर स्थित एक बड़े उद्योग से गैस लीक होने का मामला सामने में आया है। उद्योग के 4 कर्मचारी बेहोश हुए हैं जबकि ऊना जिला के पंजाब के साथ लगते गांव सनोली-मजारा सहित आसपास के गांव में गैस की बदबू से दहशत फैल गई है। बड़े स्तर पर लोगों में भय का महौल बना हुआ है।
PunjabKesari, Spot Image

मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब अलकालीज कैमिकल लिमिटेड प्लांट जिसमें कैमिकल व कास्टिक सोडा, हाइड्रोजन इत्यादि तैयार होती है। यह सबसे बड़ी फैक्टरी हिमाचल व पंजाब की सीमा पर स्थित है। सायं करीब साढ़े 7 बजे प्लांट से गैस लीक हो गई है, जिससे 4 मजदूर बेहोश हो गए हैं। मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना से जिला के निकटवर्ती गांव वीनेवाल, मजारा व सनोली में हड़कम्प की स्थिति है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News