नया नंगल में औद्योगिक इकाई से गैस लीकेज, स्कूल के 24 विद्यार्थी चपेट में आए

punjabkesari.in Thursday, May 11, 2023 - 11:00 PM (IST)

नंगल/संतोषगढ़ (सैनी/चब्बा): नया नंगल में एक औद्योगिक इकाई से कथित जहरीली गैस लीक होने से हड़कंप मच गया और औद्योगिक इकाइयों से कुछ ही दूरी पर स्थित निजी स्कूल के कुछ विद्यार्थी और स्टाफ इसकी चपेट में आ गए। बच्चों को सांस लेने में तकलीफ और सिर दर्द होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने तुरंत स्कूल की प्रार्थना सभा को रद्द कर विद्यार्थियों को सिविल अस्पताल नंगल पहुंचाया। इस दौरान अभिभावक स्कूल की ओर आने शुरू हो गए। गैस रिसाव की सूचना पुलिस प्रशासन और सिविल प्रशासन को मिली तो अधिकारी तुरंत हरकत में आए। कई जगहों से एम्बुलैंस मौके पर पहुंच गईं। डीसी रूपनगर प्रीति यादव व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। डीसी डाॅ. प्रीति यादव ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मौके पर पहुंचकर ली की जानकारी 
बता दें कि नया नंगल का एरिया हिमाचल सीमा से भी सटा हुआ है। यहां कई शिक्षण संस्थान हैं। उधर, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मौके पर पहुंच कर स्कूल प्रबंधन से घटना की जानकारी ली वहीं मौजूद विद्यार्थियों को घटनास्थल व अस्पताल में मिलकर हाल-चाल पूछा। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को इस मामले की जांच के भी निर्देश दिए और कहा कि गैस रिसाव में कोई भी दोषी पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर नंगल इलाके के सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि गैस रिसाव के बाद करीब 2 दर्जन बच्चे और एक अध्यापक प्रभावित हुए थे। एक बच्चे को छोड़कर सभी को डिस्चार्ज कर दिया है। एक बच्चे को पीजीआई भेजा गया। 

जाम के कारण मंत्री को जाना पड़ा पैदल 
जब कैबिनेट मंत्री स्कूल की ओर जा रहे थे उनका काफिला पीछे ही रुक गया और जाम के कारण उन्हें पैदल ही स्कूल पहुंचना पड़ा, वहीं इस दौरान उन्हें लोगों के गुस्से का सामना भी करना पड़ा और लोग पंजाब सरकार और उनके खिलाफ नारेबाजी करते भी दिखे और इस दौरान रिकॉर्डिंग कर रहे एक पार्षद का मंत्री द्वारा फोन छीनना भी चर्चा का विषय बना रहा। पार्षद ने बताया कि कुछ देर बाद मंत्री द्वारा फोन लौटा दिया गया। 

औद्योगिक इकाई व एनएफएल ने किया गैस लीकेज से इंकार
उधर, गैस रिसाव को लेकर औद्योगिक इकाई पीएसीएल (प्राइमो) के जीएम वर्कस एमपीएस वालिया ने कहा कि हमारी फैक्टरी से किसी भी तरह की कोई गैस लीकेज नहीं हुई है और हमारा प्लांट पूरी तरह ठीक चल रहा है अगर हमारे प्लांट से कोई लीकेज होती तो सबसे पहले हमारे कर्मचारियों पर इसका असर होता। उधर एनएफएल के अधिकारी डीएस तोमर ने बताया कि हमारी फैक्टरी से कोई भी लीकेज नहीं हुई है और अधिकारी इस मामले की पूरी गंभीरता से जांच कर रहे हैं। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News