ब्लास्टिंग से गरोला-सामरा 11 केवी लाइन क्षतिग्रस्त, 24 ट्रांसफार्मर बंद

punjabkesari.in Sunday, Feb 21, 2021 - 10:38 PM (IST)

भरमौर (उत्तम): खड़ामुख-होली मार्ग पर झिरडू मोड़ के समीप चल रहे सड़क चौड़ाई कार्य के लिए की जा रही ब्लास्टिंग से गरोला-सामरा 11 केवी लाइन के क्षतिग्रस्त होने से रविवार दोपहर 12 बजे से सामरा क्षेत्र के 24 ट्रांसफार्मर बंद हो गए हैं, जिसके कारण दुर्गठी, जगत, रनुहकोठी, ओरा व सैली पंचायतों के कई गांवों में बिजली नहीं है।

सहायक अभियंता बिजली विभाग भरमौर विक्रम शर्मा ने ठेकेदार की शिकायत करते हुए बताया कि इस ठेकेदार ने बिजली विभाग को बिना किसी सूचना के कई बार ब्लास्टिंग की है। इसके कारण पूरी लाइन की तारें क्षतिग्रस्त हुई हैं। विभागीय कर्मचारियों को हर रोज तारें ठीक करनी पड़ती हैं। इस ठेकेदार द्वारा लगभग हर रोज की जाने बाली ब्लास्टिंग के कारण गरोला, खड़ामुख, लूना, जगत, सामरा, रनुहकोठी, ओरा फटी व कुंर आदि क्षेत्र अंधेरे में हो जाते हैं।

उन्होंने ठेकेदार को चेतावनी दी है कि ब्लास्टिंग करने की पूर्व सूचना विभाग को देना सुनिश्चित करे अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जाएगी। अधिशासी अभियंता बिजली पवन शर्मा ने कहा है कि ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके भरमौर प्रशासन को सूचित करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News