रंगड़ों के काटने से व्यक्ति की मौत

punjabkesari.in Monday, Jul 06, 2020 - 10:33 PM (IST)

गग्गल (अनजान): रविवार को गांव बगली में 41 वर्षीय व्यक्ति तिलक राज की रंगड़ों के काटने से मौत हो गई। ग्राम पंचायत घना की प्रधान मोनिका देवी ने बताया कि सोमवार को धर्मशाला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार गांव के श्मशानघाट पर किया गया। उन्होंने बताया कि मृतक को गत दिवस रंगड़ों ने घर के पास गऊशाला में काटा था। मृतक अपने पीछे 4 बेटियां छोड़ गया है, जिनमें सबसे बड़ी बेटी की शादी अभी 6 माह पहले ही हुई थी। उसकी चिता को मुखाग्रि उसकी बड़ी बेटी अनुराधा ने दी। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था, वहीं उसकी पत्नी भी लंबे समय से बीमार है और उसका उपचार चल रहा है। जिला परिषद सदस्य अनिल कुमार ने सरकार से मांग की है कि शीघ्र पीड़ित परिवार को अधिक से अधिक सहायता राशि प्रदान की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Related News