योल में दर्दनाक हादसा: डंगे से गिरकर व्यक्ति की हुई मौ/त

punjabkesari.in Monday, Jan 05, 2026 - 11:41 AM (IST)

धर्मशाला, (ब्यूरो): पुलिस थाना धर्मशाला की चौकी योल के तहत आते गांव सालिग में एक बुजुर्ग की डंगे से गिरने के कारण मौत हो गई। मृतक की पहचान कृष्ण चंद उम्र 65 साल, पुत्र नप्पार राम, निवासी गांव सालिग डाकघर टंग के रूप में हुई है। पुलिस जानकारी अनुसार योल पुलिस चौकी में रात लगभग 8.33 बजे जोनल अस्पताल धर्मशाला में एक व्यक्ति के मृत होने की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम जोनल अस्पताल धर्मशाला के लिए रवाना हो गई। जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ की, जिसमें पता चला कि बीती रात को कृष्ण खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए थे। कुछ समय बाद जब वे अपने कमरे में नहीं मिले तो परिजनों ने उनके घर के आसपास खोजबीन की तो वे आंगन के सामने कंकरीट के डंगे के पास बेहोश पड़े मिले। उन्हें निजी वाहन से धर्मशाला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिवार के सदस्यों के दर्ज किए बयान से पता चला कि कृष्ण चंद की मृत्यु डंगे से गिरने के कारण हुई है। ए.एस.पी. कांगड़ा बीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर जोनल अस्पताल धर्मशाला में रखा गया है, जबकि आगामी कार्रवाई जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News