Kangra: बेरोजगारी से तंग व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाया

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 10:13 PM (IST)

हरिपुर (गगन) : पुलिस थाना हरिपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत भटोली फकोरियां में एक युवक ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक अपनी बेरोजगारी से तंग था, जिससे उसने जहरीली वस्तु खाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भटोली फकोरियां के गांव रम्बियाल निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र गोविंद (40) ने बेरोजगारी से तंग आकर वीरवार दोपहर को अपने घर में कोई जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।

उसे प्राथमिक उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र हरिपुर में लाया गया, जहां डाक्टर ने उपचार के बाद उक्त युवक की नाजुक हालत को देखते हुए उसे मैडीकल कालेज टांडा रैफर कर दिया, जहां डाक्टरों ने उक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार में एक विधवा मां, पत्नी व 3 बेटियां हैं। पारिवारिक सदस्यों का कहना है कि नरेंद्र बेरोजगार था तथा कभी-कभी दिहाड़ी मजदूरी कर लेता था। उसकी 3 बेटियां हैं जिनकी परवरिश को लेकर वह अक्सर परेशान रहा करता था। शव को टांडा के शव गृह में रखा है, जिसका पोस्टमार्टम शुक्रवार को किया जाएगा। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News