Kangra: एक महीने के प्रवास पर लद्दाख जाएंगे दलाईलामा

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 07:43 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा 12 जुलाई से करीब एक माह के प्रवास पर लद्दाख जाएंगे। जहां उनके स्वागत की तैयारी की जा रही है। इस दौरान करीब 20 हजार अनुयायियों के लेह पहुंचने की उम्मीद है। लेह एयरपोर्ट पर पारंपरिक स्वागत के बाद यहां से उनके आवास तक धर्मगुरु का स्वागत करने के लिए श्रद्धालु जुटेंगे। लद्दाख बुद्धिस्ट एसोसिएशन के स्वयंसेवक भी तैनात रहेंगे। लद्दाख बुद्धिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष चेरिंग दोरजे ने बताया कि लेह पहुंचने पर दलाईलामा अपने आवास पर करीब डेढ़ सौ लोगों की सभा को संबोधित भी करेंगे।

चेरिंग दोरजे के अनुसार उनके भोजन का जिम्मा उनके 70 सदस्यीय दल के पास ही रहेगा। वहीं, पर्वतीय विकास लद्दाख स्वायत्त परिषद के चेयरमैन ताशी ग्यालसन के मुताबिक दलाईलामा करीब एक माह के प्रवास पर लद्दाख में रहेंगे। उनका 19 जुलाई को जांस्कर जाने का कार्यक्रम है। वहां 5 दिन बिताकर वह लेह लौट आएंगे। वहीं शुक्रवार को अपने 90वें जन्मदिवस पर मनाए गए कार्यक्रम को लेकर दलाईलामा ने अपने शुभचिंतकों का धन्यवाद किया है। इसके लिए उन्होंने एक पत्र लिखकर लोगों का धन्यवाद किया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News