Kangra: मकान के ताले तोड़ गहने व नकदी सहित कीमती सामान ले उड़े चाेर, पुलिस जांच में जुटी

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 05:39 PM (IST)

लंबागांव (संदीप): पुलिस थाना लम्बागांव के अंतर्गत हलेड़ गांव में चोर मकान के ताले तोड़ कर नकदी व गहनों समेत लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर गए। जानकारी अनुसार हलेड़ मुंगल सड़क मार्ग के साथ ही गांव में कर्म चंद व उनकी पत्नी रहते हैं। बुधवार को पति-पत्नी करीब एक किलोमीटर दूर अपने भाई के घर रात में रहने गए थे। वीरवार सुबह जब वह अपने घर लौटे तो देखा कि मकान के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाने पर पाया कि लोहे की अलमारी सहित ट्रंकों आदि के सभी ताले टूटे हुए हैं व सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है।

जब दंपति ने जांच की ताे घर से एलईडी सहित अलमारी में रखे आभूषण, नकदी व कीमती कपड़े व अन्य सामान गायब था। कर्म चंद ने घटना के बारे में अपने भाई व पंचायत को बताया, जिस पर पंचायत प्रधान द्वारा इसकी सूचना लम्बागांव पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व जांच शुरू की। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी लम्बागांव अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर चोरों का पता लगाने की कोशिश में लगी हुई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News