Kangra: कच्ची शराब के साथ महिला नशा तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 06:04 PM (IST)

ठाकुरद्वारा (गगन): पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के अंतर्गत पड़ते बकराड़बा गांव में ठाकुरद्वारा पुलिस ने एक महिला नशा तस्कर को कच्ची शराब (लाहण) से भरी हुई प्लास्टिक की कैनी लेकर जाते हुए मौके पर काबू किया। जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के कार्यकारी प्रभारी हेम राज शर्मा अपनी पुलिस टीम सहित क्षेत्र में गश्त पर थे। टीम जब बकराड़बा में पहुंची तो उसे सड़क पर हाथ में कैनी लेकर आती हुई एक महिला दिखाई थी।

महिला सामने आ रही पुलिस टीम को देखकर घबरा गई और संदिग्ध हरकतें करने लगी जिस पर पुलिस को शक हुआ। जब उसको रोक कर कैनी में भरी हुई चीज की जांच की गई तो उसमें 5000 मिलीलीटर लाहण बरामद हुई। पकड़ी गई महिला की पहचान मीना कुमारी पत्नी अमरीक सिंह गांव बकराड़बा डाकघर ठाकुरद्वारा तहसील इंदौरा के रूप में हुई है। पुलिस ने लाहण को कब्जे में लेकर महिला को गिरफ्तार कर लिया और पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News