भरमौर व पांगी के पहाड़ों पर ताजा हिमपात, जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ा
punjabkesari.in Thursday, Dec 02, 2021 - 08:52 PM (IST)

6 दिसम्बर तक खराब रहेगा मौसम, अलर्ट जारी
चम्बा (काकू): चम्बा जिले के जनजातीय क्षेत्र भरमौर व पांगी के पहाड़ों पर ताजा हिमपात हुआ है। इससे शीतलहर के साथ जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। हालांकि जिला मुख्यालय समेत निचले क्षेत्रों में दिनभर बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई है। बुधवार शाम को ही मौसम खराब हो गया था। इसके बाद वीरवार को पांगी व भरमौर के ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई। यह क्रम दोपहर तक जारी रहा। इस दौरान मणिमहेश, कालीछो, कुगति पास, इंद्रोल पास व पांगी के साच पास सुराल, भटौर और प्रेग्रां आदि क्षेत्रों में 2 से 3 इंच बर्फबारी हुई है। इससे पूरे जिले में तापमान काफी गिर गया है और ठंड बढ़ गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 2 से 6 दिसम्बर तक मौसम खराब रहेगा। इस दौरान जिला चम्बा में भारी बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है। इसको देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। इसमें जिलावासियों को अगाह किया गया है कि खराब मौसम में ट्रैकिंग न करें और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाना खतरनाक हो सकता है। लोग गर्म कपड़े पहनें तथा भीगने से बचें। यही नहीं, पंचायत प्रधानों, उपप्रधानों, गैर-सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स एवं पैदल यात्रियों से अपील की है कि लोगों को इस संबंध में जागरूक करें।
जिला चम्बा में सर्दियों के मौसम में भारी बारिश व बर्फबारी होती है। विशेषकर जनजातीय क्षेत्र पांगी व भरमौर भारी हिमपात के कारण शेष दुनिया से कट जाते हैं। यही नहीं पर्यटन नगरी डल्हौजी में भी काफी बर्फबारी होती है। हालांकि अभी तक डल्हौजी व खजियार में बर्फबारी नहीं हुई है। मौसम के बिगड़े मिजाज को देखते हुए आगामी दिनों में यहां बर्फबारी हो सकती है। डीसी दुनी चंद राणा ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी कुछ दिनों तक मौसम खराब रहेगा। इसको देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है। उन्होंने जिलावासियों से एहतियात बरतने की अपील की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली ने साधा बाइडेन पर निशाना, कहा- राष्ट्रपति ने अमेरिका को बना दिया चीन पर बहुत अधिक निर्भर

2 हैरोइन तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, दंपति सहित 16 सदस्य गिरफ्तार

PM मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार पूरा कर रही है पंडित दीनदयाल का सपना: CM योगी

दर्दनाक हादसा : पेपर देने के बाद खड्ड में नहाने उतरे 2 छात्र, एक की मौत