स्व. स्वदेश चोपड़ा की पुण्यतिथि पर नलसर में लगाया नि:शुल्क मेडिकल कैंप, 150 रोगियों का जांचा स्वास्थ्य

punjabkesari.in Thursday, Jul 07, 2022 - 05:41 PM (IST)

मंडी/नेरचौक (रजनीश/हरीश): स्व. श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की पुण्यतिथि पर वीरवार को मंडी जिला की बल्ह विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नलसर में नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में करीब 150 रोगियों का स्वास्थ्य जांचा की गई। मेडिकल कैंप में स्वास्थ्य विभाग मंडी की जीवनधारा एंबुलैंस के माध्यम से रोगियों के नि:शुल्क टैस्ट भी किए गए। टैस्ट डा. हरबल्लभ गुप्ता, लैब तकनीशियन सुनीता शर्मा, फार्मासस्टि सरीता और चालक लाल चंद, जबकि आर्यवैदिक स्वास्थ्य केंद्र नलसर की एएचएम सरोज सैनी ने शिविर में सहयोग किया। इसमें स्वास्थ्य विभाग के पीएचसी छम्यार में कार्यरत डाॅ. रजत गौड़ और पीएचसी लोहारा में कार्यरत डाॅ. अपूर्वा कौंडल ने रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की।
PunjabKesari

इसके अलावा हिमाचल डैंटल काॅलेज सुंदरनगर के डाॅ. साहिल ठाकर, डाॅ. रमेश रानी, बजगा बशीर, दीपाली, श्वेता, नम्रता, साहिल नेगी, ईशओम, वैष्णवी, द्रोपती व सेवक राम ने सेवाएं दीं। इसके अलावा स्व. श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की 7वीं पुण्यतिथि पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेदा में मरीजों और कार्यरत स्टाफ को फल वितरित किए। सिविल अस्पताल पधर में मरीजों को फल बांटे गए। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य कविता चौहान, डाॅ. विनय ठाकुर, डाॅ. सुशील ठाकुर, डाॅ. चंदन शर्मा, कोषाधिकारी अभिषेक ठाकुर, कैमिस्ट मनोज कुमार तथा अभिषेक शर्मा ने भी इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग दिया। श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की सातवीं पुण्यतिथि पर नागरिक चिकित्सालय करसोग में भी फल वितरीत किए गए।
PunjabKesari

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News