हमीरपुर में 39 पंचायतों की 773 महिलाओं को मिला गृृहिणी सुविधा योजना का लाभ (Video)

punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2019 - 07:35 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग हमीरपुर द्वारा हिमाचल गृृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत हमीरपुर स्थित बचत भवन हाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की 39 पंचायतों तथा नगर परिषद हमीरपुर की 773 महिला लाभार्थियों को नि:शुल्क गैस कनैक्शन वितरित किए।  इस अवसर पर जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले शिव राम राही, नगर परिषद अध्यक्ष सुलोचना देवी  के अतिरिक्त अन्य गण्यमान्य लोग भी उपस्थित थे।
PunjabKesari, MLA Narender Thakur Image

इस मौके पर विधायक ने कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं का सशक्तिकरण कर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना है। गैस कनैक्शन मिलने से महिलाओं को जंगल से लकड़ी एकत्रित करने से मुक्ति मिलेगी तथा उनकी रसोई धुआं रहित होगी, जिससे वे कई प्रकार की बिमारियों से बची रहेंगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई उज्ज्वला योजना के तहत देश में अब तक 5 करोड़ से भी अधिक महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनैक्शन प्रदान किए गए हैं। इसी प्रकार हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत प्रदेश में लाखों महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनैक्शन प्रदान कर लाभान्वित किया गया है।
PunjabKesari, MLA Narender Thakur Image

उन्होंने कहा कि 27 दिसम्बर को प्रदेश सरकार को सत्ता में आए 2 साल पूरे हो रहे हैं तथा इस दिन प्रदेश में ऐसा कोई घर नहीं होगा, जहां गैस कनैक्शन न हो। बता दें कि गृहिणी सुविधा योजना के तहत हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अब तक 2435 महिला लाभार्थियों को नि:शुल्क गैस कनैक्शन प्रदान कर लाभान्वित किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News