सावधान! अगर आप भी देख रहे हैं विदेश जाने का सपना तो पढ़ें ये खबर, युवक ने ऐसे गंवाए 1 लाख रुपए
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 12:01 PM (IST)
शिमला (संतोष): राजधानी शिमला में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी यानी 'कबूतरबाजी' का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शातिर ठगों ने एक युवक को विदेश भेजने का सपना दिखाकर उससे एक लाख रुपए ऐंठ लिए। जब युवक को ठगी का अहसास हुआ तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। बालूगंज पुलिस ने आराेपियाें के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में चौपाल निवासी ऋतिक कुमार ने बताया कि वह फिलहाल शिमला ग्रामीण के घणाहट्टी में रहता है। कुछ समय पहले उसकी मुलाकात अभिषेक चौधरी, प्रीतपाल सिंह और उनके कुछ अन्य साथियों से हुई। इन लोगों ने ऋतिक को विदेश भेजने का झांसा दिया और यकीन दिलाया कि वे उसकी सारी कागजी प्रक्रिया पूरी करवाकर जल्द ही उसका वीजा लगवा देंगे।
आरोपियों की बातों में आकर ऋतिक ने उन्हें अलग-अलग किस्तों में कुल एक लाख रुपए दे दिए। पैसे देने के बाद जब कई दिन बीत गए और वीजा संबंधी कोई जानकारी नहीं मिली तो ऋतिक ने उनसे संपर्क करना शुरू किया। पहले तो आरोपी टालमटोल करते रहे, लेकिन बाद में उन्होंने ऋतिक का फोन उठाना भी बंद कर दिया।
लंबे समय तक कोई जवाब न मिलने पर ऋतिक को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ, जिसके बाद उसने बालूगंज पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटाने में जुट गई है। पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे सकती है।

