न आया फोन न दी जानकारी, फिर भी जवान के खाते से निकले 1.40 लाख

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2019 - 10:04 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): जम्मू-कश्मीर में तैनात एक सेना के जवान के खाते से करीब 1 लाख 40 हजार रुपए निकलने का मामला सामने आया है। अहम बात यह है कि सेना के जवान का दावा है कि उसे न कोई फोन आया और न ही उसने बैंक खाते की जानकारी किसी को दी। बावजूद इसके उसके खाते से यह रकम किसी अज्ञात व्यक्ति ने निकाल ली। उसे तो उसके साथ हुई ठगी का पता तब चला जब वह अपने घर आया। पुलिस के अनुसार नरेन्द्र सिंह निवासी कोटला ने सोलन पुलिस में शिकायत पत्र दिया है, जिसमें उसने बताया कि वह फिल्ड रैजीमैंट पंचगांव जम्मू-कश्मीर में तैनात है और इसका बैंक खाता एसबीआई ब्रांच जौणाजी में है।

जब वह घर आया तो उसे बैंक से पता चला कि इसके खाते से कुल 1,40,000 रुपए निकाले गए हैं, जिस बारे उसने बैंक से स्टेटमैंट हासिल की तो पता चला कि उसके खाते से दिनांक 9, 10, 11 व 12 अक्तूबर, 2019 को हिसार हरियाणा से एटीएम और जीसीसी के माध्यम से कुल 1,40,000 रुपए किसी ने धोखाधड़ी करके निकाले हैं जबकि इस दौरान उसे न ही किसी की कॉल आई और न ही इसने किसी को अपना एटीएम कार्ड दिया है और न ही ओटीपी व पासवर्ड किसी को दिया। इसके बावजूद भी इसका पैसा किसी अज्ञात व्यक्ति ने इसके खाते से धोखाधड़ी कर निकाले हैं। एएसपी शिव कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस ने धोखाधड़ी करने पर मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News