पार्सल के चक्कर में हैल्थ वर्कर ने ऐसे गंवाए 10 लाख रुपए

punjabkesari.in Saturday, Mar 16, 2019 - 06:40 PM (IST)

अर्की: पुलिस थाना अर्की के तहत स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एक महिला स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता के साथ 10 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी किए जाने का मामला आया है। सरयांज स्वास्थ्य उपकेंद्र में तैनात स्वास्थ्य कार्यकर्ता किरणा ने पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई है कि किसी अंजान व्यक्ति ने उसके मोबाइल पर फोन किया और बताया कि आपका बाहर से पार्सल आया है। इसमें काफी भारी सामान है। इसकी कस्टम ड्यूटी लगभग 29,000 रुपए बनती है। उसे दिल्ली की एक बैंक शाखा का नम्बर दिया गया तथा उसमें यह पैसे डालने को कहा गया। महिला ने इस खाते में पैसे डाल दिए। उसके बाद 11 सितम्बर को दोबारा इसी नंबर से फोन आया और कहा कि वह आई.टी. एयरपोर्ट से बोल रहा है।

रिश्तेदारों से पैसे लेकर खाते में करवाए जमा

पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह उसे अलग-अलग तिथियों में पैसा डालने को कहता रहा, जिस पर उसने रिश्तेदारों आदि से पैसा लेकर लगभग 10,26,500 रुपए खाते में डाले लेकिन पार्सल नहीं आया। इसके बाद उस व्यक्ति का फोन स्विच ऑफ आता रहा। डी.एस.पी. पूर्ण चंद ठुकराल ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने लोगों से कहा है कि वे किसी भी प्रकार के झांसे में न आएं तथा अपना ओ.टी.पी. नंबर व किसी भी प्रकार की गुप्त जानकारी किसी को न दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News