शातिरों के झांसे में आया डॉक्टर, खाते से ऐसे निकले साढ़े 7 लाख रुपए

punjabkesari.in Thursday, Mar 25, 2021 - 06:48 PM (IST)

भवारना (अतुल): भवारना थाना के अंतर्गत साइबर क्राइम के जरिए धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। भवारना थाना के अंतर्गत एक गांव में शातिरों ने डॉक्टर के खाते से साढ़े 7 लाख रुपए की धनराशि निकाल ली। जानकारी के अनुसार एक मोबाइल कम्पनी से डॉक्टर को सिम कॉर्ड की वैद्यता समाप्त होने से संबंधित कॉल आई और तुरन्त फोन को रिचार्ज करने को कहा। ऐसा करते ही थोड़ी देर के बाद डॉक्टर के खाते से एक दिन में साढ़े 7 लाख रुपए शातिर ठग ने निकलवा लिए। धोखाधड़ी होने के बाद डॉक्टर ने इस बारे में भवारना थाना में शिकायत दर्ज करवा दी है।

बताया जा रहा है कि यह धनराशि पश्चिम बंगाल के किसी व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हुई है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी भवारना के एक व्यक्ति ने शातिरों के झांसे में आकर सस्ता मोबाइल फोन लेने के चक्कर में 3 हजार रुपए उनके खाते में डाल दिए थे। भवारना थाना में मामला दर्ज होने के एक महीने के बाद पुलिस ने उक्त व्यक्ति को उसकी रकम वापस दिलवा दी थी। इस बारे में डीएसपी अमित शर्मा ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News