बड़ी सफलता : झारखंड से ठगी का आरोपी, गुरदासपुर से उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2020 - 08:37 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): कुल्लू पुलिस ने ठगी के मामले में एक शातिर व सड़क हादसे के मामले में एक उद्घोषित अपराधी को दबोचने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में पुलिस ने शिक्षक के खाते से 10.62 लाख रुपए उड़ाने वाले एक और शातिर झारखंड से गिरफ्तार किया है। इसे 6 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर कुल्लू लाया गया है। पुलिस ने आरोपी से कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है। इन शातिरों ने शिक्षक से ऑनलाइन ठगी करके 10.62 लाख रुपए उड़ाए थे, उसके बाद इन पैसों को अन्य बैंक खातों में डालकर इनकी निकासी कर ली। इस केस में इस आरोपी के 3 अन्य साथियों की पहले गिरफ्तारियां हुई हैं। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को गिरफ्तार करके लाए गए आरोपी की पहचान कुंदन कुमार यादव (20) पुत्र सुदर्शन यादव मोहनपुर देवघर झारखंड के रूप में हुई है। इससे पहले आरोपी चंदन कुमार, प्रीतम कुमार और अयोध्या तुरी को गिरफ्तार किया गया है।
PunjabKesari, Proclaimed Offender Image

सड़क हादसे के मामले में बांछित था उद्घोषित अपराधी

कुल्लू पुलिस ने एक सड़क हादसे के मामले में बांछित उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। इसे न्यायालय से उद्घोषित अपराधी करार दिए जाने के बाद गिरफ्तारी के आदेश हुए थे। भुंतर पुलिस थाना में दर्ज मामले में अब इसे पंजाब के गुरदासपुर से धरा गया है। पुलिस के अनुसार उद्घोषित अपराधी की पहचान बब्बी पुत्र मंगल सिंह निवासी डल्ला गुरदासपुर पंजाब के रूप में हुई है। कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने शातिर ठग व उद्घोषित अपराधी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News