हिमालच में कोरोना से चौथी मौत, किडनी पीड़ित बुजुर्ग महिला हुई शिकार

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 12:50 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी का असर अब लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन जहां कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। वहीं आज एक महिला की मौत हो गई है। कोरोना से मौत का हिमाचल में यह चौथा मामला है। कोरोना महामारी से राज्य के हालात विस्फोटक होते जा रहे हैं। हमीरपुर जिला से ताल्लुक रखने वाली 72 वर्षीय महिला की आईजीएमसी में मौत हो गई। यह महिला हमीरपुर के डुग्घा गांव की रहने वाली थी। महिला किडनी की मरीज थी और गत शुक्रवार को उसे हमीरपुर से आईजीएमसी रैफर किया गया था। आईजीएमसी प्रशासन ने शक होने पर महिला में कोरोना की जांच की और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। महिला को आईजीएमसी के आईसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया था। जहां देर रात उसकी मृत्यु हो गई। आईजीएमसी के एमएस डॉक्टर जनकराज ने इस बात की पुष्टि की है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4 हो गया है।  डॉक्टर जनकराज ने आज सुबह बताया कि महिला की बीती रात 10.15 बजे मृत्यु हुई। वह किडनी की मरीज थी और साथ में कोरोना से भी संक्रमित थी। बता दें कि कोरोना की वजह से हमीरपुर से ताल्लुक रखने वाले दो लोगों की मौत हो चुकी है। मृतक महिला का पति भी संक्रमित है। 

प्रदेश में कोरोना संक्रमण से पहली मौत 23 मार्च को हुई थी। अमेरिका से लौटे तिब्बती मूल के 69 वर्षीय व्यक्ति ने कांगड़ा के टांडा अस्पताल में दम तोड़ा था। इसके बाद गत 5 मई को शिमला के आईजीएमसी में सरकाघाट के 21 वर्षीय किडनी पीड़ित युवक की भी आईजीएमसी में कोरोना से मौत हुई। 15 मई को हमीरपुर जिले के 52 वर्षीय व्यक्ति की नेर चौक मंडी ले जाते हुए मौत हुई थी। राज्य में कोरोना का आंकड़ा 200 पार कर गया है। हर रोज नए मरीज सामने आने से शासन-प्रशासन की नींद उड़ी हुई है। साथ में आम जनता में भी खौफ का माहौल है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News