28 ग्राम हेरोइन के साथ महिला सहित चार गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Dec 19, 2020 - 01:29 PM (IST)

हमीरपुर : हमीरपुर पुलिस ने शनिवार को नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 28 ग्राम हेरोइन बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक 28 वर्षीय व्यक्ति गांव बडैहर तहसील भोरंज जिला हमीपुर का रहने वाला है। दूसरा व्यक्ति निवासी गांव खडीहन नया ग्राम, तहसील कसौली जिला सोलन उम्र 34 साल, तीसरा व्यक्ति निवासी गांव, डा.खा. व तहसील कसौली जिला सोलन उम्र 25 साल तथा एक महिला निवासी गां. डगयार डा.खा. परवाणु तहसील कसौली जिला सोलन उम्र 23 साल है। सभी चारों आरोपोयों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर थाना सदर हमीरपुर में एनडीपीएस अधिनियम के अधीन अभियोग दर्ज किया गया है व आगामी कारवाई नियमानुसार अमल में लाई जा रही है। बरामद की गई हेरोइन की कीमत स्थानीय बाजार में लगभग 2.5 लाख रुपये तक है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 15 लाख से अधिक है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Related News