पौंग जलाशय में डूबी युवती का शव बरामद, किश्ती में पानी भरने से हुआ था हादसा
punjabkesari.in Thursday, Jun 16, 2022 - 07:30 PM (IST)

फतेहपुर (अजय): पुलिस थाना फतेहपुर के तहत बुधवार को सिहाल में पौंग जलाशय में डूबी युवती का शव वीरवार को बरामद कर लिया गया है। मृतका की पहचान साक्षी (22) पुत्री गगन सिंह निवासी बड़ी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार एनडीआरएफ की टीम ने सुबह मौके पर पहुंच सर्च अभियान चलाया तथा थोड़ी ही देर बाद युवती के शव को बरामद कर लिया। जिस जगह पर युवती डूबी हुई थी, वहां पर पानी की गहराई करीब 20 फुट थी। युवती के परिजन भी सुबह ही मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
बता दें कि बीते कल पुलिस थाना फतेहपुर के अधीन सिहाल में बड़ी बतराहन की 5 महिलाएं एक युवती व 2 बच्चों को लेकर पौंग जलाशय में बेड़ी पूजन के लिए आई हुईं थीं। बेड़ी पूजन के बाद उन्होंने किश्ती से पौंग जलाशय का नजारा देखने की इच्छा जताई और सभी किश्ती में सवार हो गए। करीब 30 मीटर दूर जाते ही किश्ती में पानी भर गया, जिसके चलते किश्ती सवार पानी में डूबने लगे। इस दौरान साक्षी गहरे पानी में लापता हो गई जबकि स्थानीय लोगों ने 5 महिलाओं व 2 बच्चों सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। एएसपी नूरपुर सुरिंद्र शर्मा ने बताया कि 22 वर्षीय युवती का शव बरामद हो गया है तथा पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि युवती का शव हादसे के 18 घंटे बाद बरामद हुआ है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

श्रावण का आखिरी उपायः इस दिन भगवान शिव को चढ़ाएं लाल मसूर की दाल, मिलेगा ऐशो-आराम

पशु तस्करी घोटाले के संबंध में अनुव्रत को पेशी के लिए नोटिस भेज रही सीबीआई

भारतीय शेयर बाजार आज बंद, कॉमोडिटी मार्केट में इवनिंग सेशन में होगी ट्रेडिंग

अमेरिका के विस्कॉन्सिन में गुरुद्वारे में हुए हमले की 10वीं बरसी पर स्मृति सभा आयोजित की गई