पूर्व मंत्री ने शांता पर कसा तंज, बोले-बयानबाजी की बजाय धरातल पर काम करें सांसद

punjabkesari.in Wednesday, Sep 05, 2018 - 10:00 PM (IST)

धर्मशाला: कांगड़ा-चम्बा के सांसद शांता कुमार के दिल्ली-धर्मशाला किराया कम करने की बात पर पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने सांसद पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि जैसे-जैसे लोकसभा के चुनाव नजदीक हैं तो सांसद द्वारा किराया कम करके जनता को प्रलोभन देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि सांसद शांता कुमार को गग्गल एयरपोर्ट का इतना ही ख्याल होता तो गग्गल हवाई अड्डे की विस्तार की जो फाइल विभाग में धूल फांक रही है, उसे निकलवा कर पूर्ण करवाने में सहयोग देते। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अब तो केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार है तो गग्गल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का मुद्दा सरलता से हल हो जाना था लेकिन लगता है कि सांसद की सुनवाई कम ही हो रही है।

हवाई अड्डे के आधारभूत ढांचे को नहीं किया विकसित
उन्होंने कहा कि यू.पी.ए. की सरकार के समय जब वर्ष 2013 में उड़ानें इस हवाई अड्डे से बंद हो गई थीं तो प्रदेश सरकार द्वारा इन्हें फिर से शुरू करवाया गया था और यह गग्गल हवाई अड्डा फिर से सुचारू रूप से कार्य करने लगा था। इसके अतिरिक्त उन्होंने हवाई अड्डे के आधारभूत ढांचे को विकसित न करने का आरोप लगाया। वहीं कांगड़ा-चम्बा सांसद शांता कुमार ने कहा कि इस विषय में उन्हें कुछ नहीं कहना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News