कंगना ने विक्रमादित्य सिंह पर फिर कसा तंज, पीएम मोदी को बताया भगवान राम के चरित्र का अंश

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2024 - 07:03 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत ने शुक्रवार को अटल सदन में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर विक्रमादित्य सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि विक्रमादित्य सिंह मुझे बड़ी बहन कह रहे हैं तो मैं भी अपने छोटे भाई को छोटा पप्पू या राजा बाबू कहूं तो उन्हें भी नाराज नहीं होना चाहिए। इन शब्दों में कोई अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी नहीं है।उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य काफी बार दिल्ली में भाजपा मुख्यालय के चक्कर लगा आए हैं, मुझे लग रहा है कि वह भी जल्द भाजपा की टीम का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने एक बार फिर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान राम के चरित्र का अंश हैं और उनमें राम की तरह ही गुण हैं। 

कांग्रेस से उठ गया है लोगों का विश्वास 
कंगना ने कहा कि कांग्रेस के ऊपर से लोगों का विश्वास उठ गया है। कांग्रेस के समय में कई घपले-घोटाले हुए और अब वह समय बदल गया है। 2014 में चेतना की चिंगारी नरेंद्र मोदी ने भारत में जगाई, हम सब मोदी के मकसद व उनकी योजना के लिए लड़ेंगे। मैं अब सबकुछ भूल चुकी हूं और अब मैं सिर्फ भाजपा की कार्यकर्त्ता हूं। कांग्रेस ने प्रदेश में पैंशन नहीं दी और महिलाओं को 1500 रुपए नहीं दिए। हिमाचल प्रदेश के लिए भी केंद्र से पैसा आता है लेकिन कांग्रेस सरकार कहती है कि कुछ नहीं आया। जब इन्हें हम कहते हैं कि परसों ही इतना पैसा आया तो वो कहां गया। कांग्रेस के लोग जनता के पैसों को जनता तक पहुंचने नहीं देते। कुल्लू पहुंचने से पूर्व कंगना ने सिमसा में एक भंडारे में प्रसाद भी ग्रहण किया।

पूर्व सांसद महेश्वर सिंह के घर पहुंचीं कंगना
मनाली से कुल्लू सम्मेलन में हिस्सा लेने से पूर्व कंगना रणौत पूर्व सांसद महेश्वर सिंह के घर सुल्तानपुर पहुंचीं। उन्होंने महेश्वर सिंह से मुलाकात की, जिसके बाद वह भी सम्मेलन में पहुंचे तथा कार्यकर्त्ताओं को संबोधित किया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News