हिमाचल के पूर्व वॉलीबॉल कोच दिल्ली में सम्मानित

punjabkesari.in Thursday, Nov 18, 2021 - 11:01 AM (IST)

धर्मशाला (तनुज) : देश के एथलीट खिलाड़ियों और कोच के लिए पहली बार स्पोर्टस अथोरिटी ऑफ इंडिया (साई) की तरफ से आयोजित संस्थागत पुरस्कार हिमाचल प्रदेश के कोच को भी सम्मान मिला है। दिल्ली में आयोजित किए गए कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न राज्यों के एथलीट व कोच को यह सम्मान साई की तरफ से केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा दिया गया। भारत के कुल 162 एथलीटस और 84 कोच को उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उनके प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार श्रेणी के तहत कुल 85.02 लाख रुपए के पुरस्कार जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम नई दिल्ली में प्रदान किए गए। इस दौरान हिमाचल के पूर्व वॉलीबॉल कोच व साई सेंटर के इंचार्ज रहे कोच प्रीतम सिंह चौहान को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने पिछले कई वर्षों तक हिमाचल प्रदेश सहित देश भर के विभिन्न हिस्सों में पहुंचकर खिलाडियों को प्रशिक्षण प्रदान किया। उनके प्रशिक्षण से कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों ने देश को मेडल दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस कार्यक्रम में युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक तथा सचिव खेल सुजाता चतुर्वेदी, महानिदेशक खेल प्राधिकरण संदीप प्रधान भी उपस्थित रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News