वन विभाग हिमाचल प्रदेश की वन रक्षक भर्ती की मेरिट लिस्ट जारी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 07, 2021 - 01:57 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : कुल्लू वन वृत में वन रक्षकों की लिखित परीक्षा 7 नम्बर को आयोजित की गई थी। जिसमें 2424 अभ्यार्थी उपस्थित हुए थे। जिनमें से जिन अभ्यार्थियों को मैरिट के आधार पर आगे की चयन प्रक्रिया के लिए प्रबंधिक शॉर्ट लिस्ट किया गया है। 1600009, 1601477, 1602561, 1605330, 1607917, 1600057, 1601492, 1602678, 1605473, 1608269, 1600261, 1601515, 1602694, 1605641, 1608401, 1600269, 1601536, 1602865, 1605933, 1608593, 1600418, 1601714, 1603353, 1606248, 1608629, 1600523, 1601726, 1603596, 1606296, 1608634, 1600558, 1601789, 1603862, 1606371, 1609158, 1600721, 1601825, 1604014, 1606527, 1609473, 1600905, 1601990, 1604186, 1606602, 1609603, 1601155, 1602082, 1604227, 1606668, 1609760, 1601208, 1602190, 1604417, 1606714, 1609985, 1601220, 1602281, 1604477, 1607079, 1610148, 1601241, 1602295, 1604572, 1607118, 1610149, 1601267, 1602372, 1604632, 1607399, 1610754, 1601330, 1602500, 1604795, 1607441,  1601458, 1602544, 1605115, 1607804 रोल नंबर शामिल है। उपरोक्त सभी अभ्यार्थियों को सूचित किया गया है कि वे हिमाचल प्रदेश सरकार की अधिसूचना की अनुपालना में 15 अंकों के मूल्यांकन हेतू सम्बन्धित प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एवं सत्यापित छाया प्रति सहित यरोल नं0 1600009 से 1603862 तक दिंनांक 16-12-2021 प्रातः 10 बजेंद्ध एवं यरोल नं0 1604014 से 1610754 तक दिनांक 17 दिसंबर प्रातः 10 बजें अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना अनिर्वाय है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News