वन विभाग ने खैर के मौछों से भरी जीप पकड़ी, 4 के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 08:59 PM (IST)

घुमारवीं (ब्यूरो): पुलिस थाना घुमारवीं के तहत आने वाले कस्बा मछवाण के समीप वन विभाग के अधिकारियों ने खैर के मौछों से भरी हुई एक जीप को पकड़ा है। इस घटना की सूचना वन परिक्षेत्र अधिकारी भराड़ी निशीथ कुमार मिश्रा ने पुलिस थाना घुमारवीं को दी। जानकारी के अनुसार वन खंड अधिकारी दाता राम, मोहड़ा बीट के प्रभारी राहुल कुमार, बद्घाघाट बीट प्रभारी संजय कुमार व फ्रांसवा बीट के प्रभारी मान चंद धीमान गश्त पर थे। मछवाण डिपो के समीप इन लोगों ने एक जीप को रोका। इस जीप को मामले का आरोपी गोपाल सिंह चला रहा था। जीप की तलाशी लेने पर जीप के अंदर कुल 31 खैर के मौछे बरामद किए।

वन विभाग के अधिकारियों ने पाया कि बरामद मौछों के ऊपर सरकारी हैमर नहीं लगा था। पूछताछ में पाया गया कि यह कीमती लकड़ी जुनाला जंगल से काटी गई है। इस मामले में राजेश कुमार निवासी गांव ढलोह, रामपाल निवासी गांव ढलोह व सुरजीत सिंह निवासी गांव मछवाण की भी संलिप्तता पाई गई। पुलिस ने मामले के आरोपियों के खिलाफ  भारतीय वन अधिनियम की धारा 32, 33, 41 व 42 तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 379 व 34 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी घुमारवीं राजेंद्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News